Friday, May 10, 2013

25 मई से एक चैनल और

तीन और चैनलों की तैयारी भी अंतिम चरण में
इसी महीने अर्थात 25 मई तक आपके सामने आ रहा है एक नया चैनल-समाचार प्लस-राजस्थान। इस चैनल को आपके सामने ला रहे हैं बेस्ट मीडिया के बैनर से काम कर रहे इस क्षेत्र के कुछ अनुभवी लोग। इससे पूर्व समाचार प्लस उत्तराखंड/उत्तरप्रदेश के कार्य से अपना लोहा मनवा चुकी इस टीम ने इस बार और कमर कस ली है। पहले यह नया चैनल आना था 14 अप्रैल को लेकिन कुछ कारणों से अब इसकी तारीख है 25 मई। इसके बाद 15 जून को हरियाणा चैनल और 18 दिसम्बर को मध्यप्रदेश छतीसगढ़ के लिए विशेष चैनल। - इस मकसद के लिए न्यूज़ रूम तैयार हो चुका है, टीम का चयन भी कर लिया गया है, सम्पादकीय और प्रशासकीय जिम्मेदारियां भी शुरु हो चुकी हैं। इसके साथ ही शुरू हो चुके हैं टेस्ट सिग्नल। यानि सब तैयारियां मुक्कमल।

मासि‍क पत्रि‍का का वि‍मोचन

10-मई-2013 19:54 IST
कुमारी शैलजा ने कि‍या ‘सामाजि‍क न्‍याय संदेश’ का वि‍मोचन
सामाजि‍क न्‍याय और अधि‍कारि‍ता मंत्री कुमारी शैलजा ने आज यहां डॉ. अंबेडकर प्रति‍ष्‍ठान द्वारा प्रकाशि‍त ‘सामाजि‍क न्‍याय संदेश’ नामक मासि‍क पत्रि‍का का वि‍मोचन कि‍या। इस अवसर पर मंत्री महोदया ने कहा कि‍ भारत के इति‍हास में डॉ अंबेडकर का एक अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण स्‍थान है। भारतीय संवि‍धान का मसौदा तैयार करने में उनके व्‍यापक योगदान के बारे में सभी जानते है। उन्‍होंने कहा कि‍बाबासाहेब एक सच्‍चे राष्‍ट्रवादी थे जो समाज के सभी हि‍स्‍सों के कल्‍याण में और एक न्‍याय आधारि‍त समाज में वि‍श्‍वास करते थे। उन्‍होंने बताया कि‍यह पत्रि‍का बाबा साहेब के वि‍चारों और संदेशों को लोगों तक पहुंचाएगी। 

इस अवसर पर उपस्‍थि‍त लोगों में सचि‍व श्री सुधीर भार्गव, अपर सचि‍व श्री अनूप कुमार श्रीवास्‍तव, संयुक्‍त सचि‍व और डॉ. अंबेडकर प्रति‍ष्‍ठान के सदस्‍य सचि‍व श्री संजीव कुमार, डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के नि‍देशक श्री वि‍नय कुमार पॉल आदि‍शामि‍ल थे। (PIB)

वि.कासोटिया/सुधीर/राजीव-2324