"हर्बल धूनी की आहूति" पर होगी चर्चा
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
इसके बावजूद जो वर्ग धुप, अगरबत्ती और हवन इत्यादि में आस्था रखता है उसका कहना है धुप अगरबत्ती से उनका ध्यान भी जुड़ता है और उनके मन को शांति भी मिलती है। इसलिए जो भी हो हम तो सदियों पुराणी इस परम्परा को नहीं छोड़ेंगे।
ऐसे में सामने आया है तेज़ी से फ़ैल रहा एक धार्मिक संगठन विश्वास फाउंडेशन जिसने हर्बल धूनी की बात कही है। इस संगठन की पंचकूला इकाई की ओर से 21 मई 2021 दिन शुक्रवार को दिन में "हर्बल धूनी की आहूति" कार्यक्रम के जरिए वातावरण की शुद्धता के लिए जागरूकता का आह्वान शुरू किया जाएगा।
कार्यक्रम बी के एम विश्वास स्कूल सेक्टर 9 पंचकूला से 11 बजे शुरू होगा। वातावरण में फैले कोरोना संक्रमण के अंशों को खत्म/कम करने की कोशिश में पंचकूलावासियों की भी भागीदारी हो सके।
सभी पत्रकार व छायाकार बंधु तय समय पर कवरेज के लिए सादर आमंत्रित हैं।
इस संबंध में सम्पर्क करने के लिए वहां आप को मिलेंगे साध्वी सुश्री नीलिमा विश्वास जी। जो विश्वास फाउंडेशन पंचकूला के जनरल सेक्रेटरी हैं।