Tuesday, October 17, 2017

सेंट्रल बैंक के कर्मचारियों का रोष प्रदर्शन 17 को लुधियाना में

हो सकता है हड़ताल का भी ऐलान 
लुधियाना: 16 अक्टूबर 2017: (मीडिया स्क्रीन ब्यूरो)::
दूर से देखें तो यही लगता है कि बैंकों के कर्मचारी अपनी नौकरी में ऐश करते हैं। अगर आप इस ऐश की वास्तविकता देखना चाहते हैं तो कभी वक़्त निकाल बैंक कर्मचारियों का कामकाज ज़रा नज़दीक से देखिएगा। कब किसको शाम के सात बजते हैं और कब कोई लंच भी नहीं  कर पाता इसका पता नज़दीक होने पर ही चलता है। बहुत से मुलाज़िम इस नौकरी के लिए अक्सर दुसरे स्टेशनों से आते हैं तेज़ गाड़ियों पर भी करीब ढाई तीन घंटों का सफर तय करके। उनकी मांगें एक अर्से से लटक रही हैं।  निजीकरण की तरफ धकेले जा रहे सिस्टम में उनकी आवाज़ भी नहीं सुनी जा रही। करीब 200 बैंक कर्मचारी मौत का शिकार हो चुके हैं। उनके परिवारों में से अभी तक किसी को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी नहीं मिली। इस तरह की कई मांगें करीब दो वर्षों से भी अधिक समय से लटक रही हैं। इन सभी मांगों को लेकर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के कर्मचारी 17 अक्टूबर 2017 मंगलवार को सांय 5:30 बजे एक रोष प्रदर्शन करेंगे।  यह प्रदर्शन पार्क प्लाजा के साथ ही स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सामने होगा। इस संबंध में कोई और जानकारी आवश्यक हो तो श्री एम. एस. भाटिया से ली जा सकती है जो कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया इम्प्लाईज़ यूनियन के रीजनल सचिव हैं।  
उनका मोबाईल नंबर है: 9988491002