Tuesday, June 26, 2018

प्रेस निमंत्रण: नई दिल्ली: सुबह 10 बजे

7200 रेलवे कुली करेंगे प्रदर्शन 
साभार चित्र 
नई दिल्ली: 26 जून 2018: (मीडिया स्क्रीन सर्विस):अब कुली भी मैदान में हैं। देश विदेश का बहुत बड़ा मज़दूर वर्ग भी संघर्ष के लिए मैदान में आने को मजबूर हुआ है। व्हाटसप के बहुत से ग्रुपों में ज़िम्मेदार साथी नरेंद्र भंडारी ने पोस्ट डाली है कि कुली विरोध प्रदर्शन करेंगे।
हिन्द मज़दूर सभा के बैनर तले, सभा के महासचिव हरभजन सिंह सिधू जी के नेतृत्व में देश के 7200 रेलवे स्टेशन के रेलवे लाइसेंस पोर्टर्स (कुली) अपनी मांग को लेकर विशाल विरोध प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि इनका नाम तो बदल कर सहायक कर दिया गया था लेकिन इनकी जीवन शैली में से बोझ काम नहीं हो सका। बड़े लोगों की महंगी यात्रियों के दौरान उनके समान  का बोझ उठाने वाले यह मज़दूर वर्ग के लोग आज भी बता रहे हैं वित्तीय अंतराल की बढ़ती हुई खाई को। इस विरोध प्रदर्शन की कवरेज के लिए कोई दिक्क्त ए या जानकारी की ज़रूरत हो तो सम्पर्क नंबर भी नीचे दिया जा रहा है।
27 जून 2018
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 10 बजे शुरू होकर 11 बजे संसद मार्ग पहुचेगी। 
हरभजन सिंह सिधू
महासचिव। हिन्द मज़दूर सभा
9811073602

Saturday, June 16, 2018

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन का पत्रकार सम्मेलन 23 जुलाई को

साथ ही अलंकरण समारोह भी होगा 
रायपुर: 16 जून 2018: (मीडिया स्क्रीन ऑनलाइन ब्यूरो)::
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन का एक दिवसीय प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन एवं गणेश शंकर विद्यार्थी अलंकरण समारोह ( तृतीय वर्ष)  23 जुलाई 2018 को निरंजन धर्मशाला वीआईपी रोड रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता अलंकरण हरिभूमि के पत्रकार जे एम तांडी ( भिलाई) को प्रदान करते हुए 11000 रुपये की पुरस्कार राशि, शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों से 51 पत्रकार एवं समाजसेवा, शिक्षा, राजनीति, लोकसेवा, उद्योग इत्यादि विभिन्न क्षेत्र की कई विभूतियों का भी सम्मान किया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए सीजेयू के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे ने बताया कि कार्यक्रम उद्घाटन सत्र प्रातः 12 बजे में केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, मंत्रीगण अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समापन सत्र दोपहर 3 बजे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण, वरिष्ठ पत्रकारगण पत्रकारिता विषय पर कार्यशाला में व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम में 500 से अधिक पत्रकार साथी उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन से सबंधित और विवरण के लिए सम्पर्क किया जा सकता है ईश्वर दुबे से। 

Wednesday, June 13, 2018

14 जून, 2018 के लिए मीडिया निमंत्रण

 स्थान:तीसरा तल,सम्मेलन कक्ष,निर्माण भवन,नई दिल्ली
 महोदय/महोदया,
आप निम्नलिखित कार्यक्रम को कवर करने के लिए सादर आमंत्रित हैं:
कार्यक्रम
:
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जे. पी. नड्डा  राज्यों के साथ आयुष्मान भारत-एनएचपीएम के कार्यान्यन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 
दिनांक
:
14 जून, 2018 (बृहस्पतिवार)  
समय
:
शाम 3.15 बजे
स्‍थान
:
तीसरा तल,सम्मेलन कक्ष,निर्माण भवन,नई दिल्ली
 भवदीय
(डॉ. मनीषा वर्मा)