Friday, February 15, 2013

पंडित नेहरू का ऐतिहासिक भाषण

14-फरवरी-2013 16:52 IST
‘ट्राइस्‍ट विद डेस्टिनी’ अब यू ट्यूब पर 
केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के. चिरंजीवी के निर्देशानुसार पर्यटन मंत्रालय ने अपने ऐतिहासिक लेखागार से सभी आडियो और वीडियो क्‍लिपिंग इंटरनेट पर अपलोड करने की शुरूआत कर दी है। मंत्रालय ने एक अलग यू-ट्यूब चैनल www.youtube.com/india की भी शुरूआत की है। 
मंत्रालय ने आज स्‍वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के प्रसिद्ध भाषण ‘ट्राइस्‍ट विद डेस्टिनी’ को यूट्यूब की सामान्‍य वेबसाइट और मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। भाषण के बाद भारत के राष्‍ट्रगान की ऐतिहासिक रिकार्डिंग भी सुनी जा सकती है। डिजिटल रूप से संकलित किया गया यह भाषण इससे पहले दिल्‍ली के लाल किले के 58 मिनट के ‘लाइट एंड साउंड शॉ’ के अंत में सुना जा सकता था। (PIB)

वि.कासोटिया/रजनी- 583

No comments:

Post a Comment