शाही इमाम पंजाब की इमामत में अदा की जाएगी ईद
लुधियाना: 21 अगस्त 2018: (मीडिया स्क्रीन ब्यूरो)::
ईद-उल-जुहा (बकरीद) (अरबी में जिसका मतलब क़ुरबानी की ईद) इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का एक प्रमुख त्यौहार है। रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति के लगभग 70 दिनों के बाद इसे मनाया जाता है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उसके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है। जमा मस्जिद लुधियाना में इस बार भी यह त्यौहार पूरी श्रद्धा और आस्था से मनाया जा रहा है। जमा मस्जिद की तरफ से जारी निमंत्रण में कहा गया है कि कल 22 अगस्त को ईद उल जुहा बकरीद की नमाज़ सुबह 9 बजे जामा मस्जिद लुधियाना में शाही इमाम पंजाब की इमामत में अदा की जाएगी।
मेहरबानी करके आप कवरेज़ करने के लिए टाइम से आ जाये। इस अवसर पर जहां ईद पढ़ी जाती है वहीँ अलग अलग दलों के प्रतिनिधि मुस्लिम समाज से एकजुटता भी जताते हैं और देश व दुनिया के मौजूदा स्थिति पर चर्चा भी होती है। मौजूदा हालात में क़ुरबानी के इस विशेष त्योहार पर होने वाली चर्चा बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।
No comments:
Post a Comment