Sunday, March 8, 2020

देखते ही देखते सब के सामने खबर उड़ा ले जाती है बिंदु उप्पल

महिला पत्रकारों में निरतंर सक्रिय रहने वाली खोजी पत्रकार
लुधियाना: 8 मार्च 2020: (रेक्टर कथूरिया//मीडिया स्क्रीन Online)::
लोकप्रिय समाचारपत्र दैनिक जागरण से सबंधित जानीमानी सक्रिय पत्रकार बिंदु उप्पल से कब और कहां मुलाकात हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। हर पल पत्रकारिता की डियूटी निभाने वाली बिंदु कहीं भी मिल सकती है। किसी प्रेस कांफ्रेंस में भी,.. किसी संगीत आयोजन में भी, किसी खेल टूर्नामेंट में भी, दशहरे-दीपावली के मेले में भी और किसी यूनिवर्सिटी के विशेष आयोजन में भी। हर चीज़ को गहराई से देखती हुई और हर बात को बहुत ही ध्यान से देखती हुई। आपके देखते ही देखते कब काम की खबर उड़ा लेती है इसका पता अगले दिन की अख़बार पढ़ कर ही चलता है और साथ वाले पत्रकार सोचते ही रह जाते हैं हमारी नज़र से यह खबर क्यूं छुपी रह गयी? 
मुलाकात होगी तो बिंदु बहुत सी बातें भी करेगी। रिफ्रेशमेंट कहीं मिस न हो जाये इसका भी ख्याल रखेगी लेकिन आपको खबर की भनक नहीं लगने देगी। हाल ही में जब सी टी यूनिवर्सिटी के खेती मेले में भेंट हुई तो उस मुलाकात के दौरान भी मैंने यही पूछा सब के सामने कैसे काम की खबर अपने हाथ में छुपा लेती हो? कौन सा जादू है? मुस्करा कर बोली-बस अपनी अपनी नज़र और अपने अपने नज़रिये की बात है। 
खबरों के साथ इतनी अटैचमेंट होने के बावजूद कभी मानवता को नज़रअंदाज़ नहीं किया। मानवीय पहलू को हर वक़्त याद रखने वाली बिंदु मानवीय रिश्तों को बहुत महत्व देती है। शायद यही कारण है कि लुधियाना और जगराओं के बहुत से परिवार उसे अपना पारिवारिक सदस्य ही मानते हैं। दुःख की घड़ी हो या सुख का मौका ये 
िवार बिंदु को नहीं भूलते। 
उस दिन खेती मेले में बिंदु की बेटी भी साथ थी। मैंने थोड़ा गंभीर और थोड़ा मज़ाक में कहा क्या इसे अभी से पत्रकारिता सिखाना शुरू कर दिया? इसे अख़बार का पत्रकार बनाओगी या किसी चैनल का? जवाब में बोली की भी नहीं। इसे आईपीएस बनाना है। उस दिन उसने बताया कि में पुलिस फ़ोर्स के लिए उसके मन में कितना सम्मान है कितनी आस्था है। शायद और बातें भी होतीं लेकिन उस दिन इस खेती मेले में कोई नई इवेंट शुरू हो गयी थी और हम सब उसकी कवरेज में व्यस्त हो गए। कोशिश होगी कभी जल्द ही बिंदु उप्पल पर कुछ विस्तार से सके। --रेक्टर कथूरिया (मीडिया स्क्रीन Online)

No comments:

Post a Comment