Saturday, July 17, 2021

JMI की VC प्रो. नजमा अख्तर दानिश के परिवार से मिलीं

Saturday 17 July 2021 at 5:29 PM

 शोक व्यक्त करने फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के घर पहुंची 


नई दिल्ली
: 17 जुलाई 2021: (मीडिया स्क्रीन ऑनलाइन):: 

हर संवेदनशील वर्ग दानिश सिद्दीकी साहिब के चले जाने से आहत है। हर तरफ शोक की लहर है। हर सच्चे कलमकार के मन में उदासी है। हालांकि कुछ  लोग जश्न भी मना रहे हैं लेकिन वक़्त उनका भी हिसाब रख रहा है। एक समय आएगा जब लोगों को इनके जश्न की खबरें बताएंगी कि ये लोग हत्यारों के साथ खड़े थे। हर वर्ग दानिश साहिब के परिवार के साथ संवेदना और शोक व्यक्त कर रहा है। 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर; अफगान सशस्त्र बलों और तालिबान के बीच संघर्ष को कवर करते हुए अफगानिस्तान में मारे गए जामिया के पूर्व छात्र एवं फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के घर गईं। 

जामिया नगर स्थित उनके आवास पर उन्होंने दानिश के पिता प्रो. अख्तर सिद्दीकी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की। उनके साथ कुलसचिव और विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।


कुलपति ने प्रो. सिद्दीकी को सांत्वना दी और दानिश के बारे में उनसे लगभग 40 मिनट तक कई बातें कीं। उन्होंने दानिश को अपने पिता की तरह एक सच्चा फाइटर करार दिया, जिसे वह काफी लंबे समय से जानती हैं।

प्रो. अख्तर ने कहा कि दानिश ने सच्चाई को दुनिया के सामने लाने के लिए लगन से काम किया और हमेशा गलत के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने कहा "दानिश का निधन न केवल उनके परिवार और जामिया बिरादरी के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।"  

कुलपति ने प्रो. सिद्दीकी को बताया कि आने वाले मंगलवार को जामिया अपने विश्वविद्यालय परिसर में एक शोक सभा आयोजित करेगा| साथ ही उसी समय विश्वविद्यालय परिसर में दानिश के अनुकरणीय कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ताकि छात्र इससे प्रेरणा ले सकें।


No comments:

Post a Comment