Saturday, January 1, 2022

महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना 3 जनवरी को

Saturday 1st January 2022 at 11:45 AM

देश हित के लिए कृपया इस धरने में शामिल हो कर इसे सफल बनाएं 

भोपाल: 1  जनवरी 2022: (मीडिया स्क्रीन ऑनलाइन)::

राष्ट्रीय सेक्युलर मंच मौजूदा स्थितियों से बुरी तरह चिंतित है। केवल चिंतित ही नहीं इस स्थिति को बदलने के लिए भी पूरी तरह से सक्रिय है। इस संगठन के संयोजक हैं जानेमाने वयोवृद्ध पत्रकार एल. एस. हरदेनिया जो लोकतान्त्रिक अधिकारों और धर्मनिष्पक्षता को लेकर भी कुछ न कुछ रचनात्मक कार्य करते रहते हैं। अपनी लेखनी के साथ साथ समय समय पर धरने वगैरा जो कुछ भी सम्भव हो वह उसके लिए तैयार रहते हैं। अब उनका नया कार्यक्रम तीन जनवरी को होने वाला है। इसकी सफलता के लिए सभी लोगों को निमंत्रित करते हुए वह कहते हैं की आपको इसमें बढ़ चढ़ कर शामिल होना चाहिए। अपने निमंत्रण में उन्होंने इस आयोजन का कार्यक्रम बताते हुए कहा है:  

साथियों,

विगत कुछ वर्षों से प्रतिगामी ,साम्प्रदायिक ताकतों द्वारा धार्मिक आयोजनों तथा अन्य माध्यमों से महात्मा गांधी जी और अल्प संख्यकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर भ्रामक दुष्प्रचार करने की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं ।यह अनुचित और अनैतिक है ।यह भारत के संवैधानिक मूल्यों और गरिमा के खिलाफ है।यह दुखद और चिंताजनक है कि इस तरह की वारदातों में शामिल लोगों और संगठनों को भाजपा सरकार  का संरक्षण मिल रहा है।

इस संकटपूर्ण स्थिति का प्रतिरोध करने और भारत के संवैधानिक मूल्यों ,धर्म निरपेक्ष मूल्यों ,सहिष्णुता ,सदभाव , भाईचारा कायम रखने की अपील हेतु स्थानीय गांधी भवन , भोपाल में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना आयोजित किया गया है।

राष्ट्रीय सेक्युलर मंच, गांधी भवन तथा अन्य प्रगतिशील, जनवादी, धर्म निरपेक्ष संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस धरने की अध्यक्षता गांधी भवन न्यास के सचिव श्री दयाराम नामदेव जी करेंगे।

 देश हित में कृपया इस बेहद जरूरी धरने में शामिल हों ।

 दिनांक: 3 जनवरी 2022

 समय:   11 बजे से 1 बजे तक

 स्थान:   महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष, गांधी भवन ,भोपाल ।

 भवदीय

एल. एस. हरदेनिया (मो. 9425301582) शैलेन्द्र शैली, जावेद अनीस, आशा मिश्रा

----------------------------------------------------------------------

Quote: If India is not secular, then India is not India at all.

– Atal Bihari Vajpayee

Hindi Quote: अगर भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं है, तो भारत, भारत ही नहीं है।

– अटल बिहारी वाजपेयी


Quote: Let no one challenge India’s secularism.

– Atal Bihari Vajpayee

Hindi Quote: कोई भी भारत की धर्मनिरपेक्षता को चुनौती न दें।

– अटल बिहारी वाजपेयी

---------------------------


No comments:

Post a Comment