अंतिम समयसीमा 31 अक्टूबर, 2012 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सूचना और प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित से भेंट कर केबल टीवी डिजिटाइजेशन में हुई प्रगति पर चर्चा की। चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई सहित चार महानगरों में केबल टीवी डिजिटाइजेशन करने की अंतिम समयसीमा 31 अक्टूबर, 2012 है। चर्चा के दौरान श्रीमती सोनी ने इस समयसीमा के अंदर डिजिटाइजेशन का काम पूरा किए जाने के महत्व पर जोर दिया और इस बारे में दिल्ली सरकार की सहयोग का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित ने इस कार्य में सूचना और प्रसारण मंत्री को दिल्ली सरकार के पूर्ण सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने मुख्य सचिव से इस बारे में सभी एसडीएम को संबंधित पक्षों की बैठक आयोजित करने को कहा ताकि समयसीमा के अंदर ही डिजिटाइजेशन का काम पूरा हो सके।
दिल्ली में 24.74 लाख के लक्ष्य के मुकाबले 14.74 लाख सेट टॉप बॉक्स पहले ही लगा दिए गए हैं इससे लक्ष्य का 60 प्रतिशत का काम पूरा हो गया है। अगर डीटीएच पर भी गौर किया जाए तो डिजिटाइजेशन में प्रगति करीब 70 प्रतिशत तक है क्योंकि दिल्ली में 8.77 लाख लोग पहले ही डीटीएच सेवा का उपयोग कर रहे हैं। दिल्ली में पिछले एक महीने में सेट टॉप बॉक्स लगाने के काम में तेजी आई है और अभी शहर में प्रतिदिन 15 हजार सेट टॉप बॉक्स लगाए जा रहे हैं।हाल ही में मंत्रालय ने इसके लिए एक व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया है, जिसमें 200 टेलीविजन चैनलों पर डिजिटाइजेशन समय सीमा संबंधी विज्ञापन प्रदर्शित किया गया। रेडियो के जिंगलों, प्रकाशित विज्ञापनों और एसएमएस अभियान के द्वारा लोगों में डिजिटाइजेशन प्रक्रिया के बारे में जागरूकता बढ़ाई गयी। इन सभी प्रयासों से चार महानगरों में डिजिटाइजेशन प्रतिशत 73 प्रतिशत पहुंच गया है। डिजिटलीकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में चार राष्ट्रीय स्तर के बहु-प्रणाली संचालकों जैसे डीईएन, डिजिकेवल, हैथवे, डब्ल्यू डब्ल्यू आई एल ने भी डिजिटल केवल के लिए उपभोक्ता पैकेज हेतु दरों की घोषणा कर दी है। ट्राई के अनुसार बेसिक सर्विस टीयर (बीएसटी) में 100 रुपए में कम से कम 100 चैनल शामिल होंगे, इनमें से कुछ इसकी घोषणा कर चुके हैं। भुगतान किए जाने वाले चैनलों की दरे इस प्रकार होंगी:-
उपभोक्ताओं को एक सूची-लाकार्टे से चैनलों को चुनने का विकल्प दिए जाएगा, इससे पूर्व एमएसओ ने एसटीबी के लिए 799 रुपए की संयुक्त दरों की घोषणा भी की थी। एमएसओ अपनी संबंधित वेबसाइट पर उपभोक्ता चार्टर के साथ उपभोक्ता देखभाल सेवा के लिए टोल फ्री नम्बर की घोषणा भी कर चुके हैं।(PIB)
28-सितम्बर-2012 20:59 IST
***
|
Saturday, September 29, 2012
73 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य पूरा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment