Wednesday, September 19, 2012

कोरिया गणराज्‍य और फिलिपिन्‍स के पत्रकार

पत्रकारों ने की इस्‍पात मंत्री से भेंट 
कोरिया गणराज्‍य और फिलिपिन्‍स के वरिष्‍ठ पत्रकारों के एक दल ने आज यहां केन्‍द्रीय इस्‍पात मंत्री श्री बेनी प्रसाद वर्मा से भेंट की। मुलाकात के दौरान मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी, सेल के अध्‍यक्ष और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। 

इस्‍पात मंत्री ने 
मीडिया के प्रतिनिधियों को भारतीय इस्‍पात उद्योग के बारे में जानकारी दी और उन्‍हें भारत के इस्‍पात उत्‍पादन, उपभोग और क्षमता विस्‍तार से अवगत कराया। उन्‍होंने कहा कि भारत ने वर्ष 2011-12 के दौरान इस्‍पात के उत्‍पादन में 7 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की और वह दुनिया के चौथे सबसे बड़े इस्‍पात निर्माता के रूप में उभरा है। वर्तमान ग्रीनफील्‍ड और ब्राउनफील्‍ड विस्‍तारों के साथ भारत के अगले कुछ वर्षों में दूसरा सबसे बड़ा उत्‍पादक बनने की संभावना है। 

पत्रकारों को ओडि़शा में पास्‍को परियोजना की स्थिति की जानकारी दी गई और राज्‍य के स्‍थानीय लोगों की अनु‍मति से परियोजना को आगे बढ़ाने की जरूरत बताई गई। (पत्र सूचना कार्यालय)
18-सितम्बर-2012 19:35 IST

***

No comments:

Post a Comment