Wednesday, November 21, 2012

फिल्‍म लाइफ ऑफ पाई से होगी

43वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह की शुरूआत 
गोवा में 43वें भारतीय अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह का शुभारंभ अकेडमी पुरस्‍कार से सम्‍मानित निर्देशक आंग ली की बहुचर्चित थ्री डी फिल्‍म लाइफ ऑफ पाइ प्रदर्शित होने के साथ होगा। इस अवसर पर फिल्‍म के सदस्‍य यहां कला अकादमी में मौजूद रहेंगे। आंग ली पहले इस समारोह में हिस्‍सा लेने वाली थीं लेकिन न्‍यू यॉर्क में अपने किसी अंतरराष्‍ट्रीय काम में व्‍यस्‍त होने के कारण इसमें भाग नहीं ले सकेंगी। यान मार्टल के बुकर प्राइज़ उपन्‍यास लाइफ ऑफ पाइ पर आधारित यह फिल्‍म एक युवक की कहानी है जो लगभग असाध्‍य बाधाओं के बावजूद समुद्र में जीवित रहता है। आंग ली ने इस उपन्‍यास को बड़े ही रोमांचक तरीके से फिल्‍म के रूप में प्रदर्शित किया है। 

यह थ्री डी फिल्‍म दिल को छू जाने वाली है तथा यह दर्शकों को ऐसे आलम में ले जाएगी जो वो कभी नहीं भूल पाएंगे। इस फिल्‍म की मुख्‍य रूप से शूटिंग भारत और ताइवान में हुई है। इस फिल्‍म में इरफान खान, तब्‍बू, राफे स्‍पाल और जियार्ड देपारदियू ने काम किया है और सूरज शर्मा ने इस फिल्‍म के ज़रिए फिल्‍मी दुनिया में अपना पहला कदम रखा है। मीरा नायर की 'रिलक्‍टेंट फंडामेंटलिस्‍ट' समारोह के अंत में दिखाई जाएगी। (PIB)
 20-नवंबर-2012 12:12 IST
***
मीणा/प्रियंका-5402

No comments:

Post a Comment