मासिक पत्रिका का विमोचन
10-मई-2013 19:54 IST
कुमारी शैलजा ने किया ‘सामाजिक न्याय संदेश’ का विमोचन
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कुमारी शैलजा ने आज यहां डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान द्वारा प्रकाशित ‘सामाजिक न्याय संदेश’ नामक मासिक पत्रिका का विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्री महोदया ने कहा कि भारत के इतिहास में डॉ अंबेडकर का एक अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने में उनके व्यापक योगदान के बारे में सभी जानते है। उन्होंने कहा किबाबासाहेब एक सच्चे राष्ट्रवादी थे जो समाज के सभी हिस्सों के कल्याण में और एक न्याय आधारित समाज में विश्वास करते थे। उन्होंने बताया कियह पत्रिका बाबा साहेब के विचारों और संदेशों को लोगों तक पहुंचाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों में सचिव श्री सुधीर भार्गव, अपर सचिव श्री अनूप कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव और डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान के सदस्य सचिव श्री संजीव कुमार, डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के निदेशक श्री विनय कुमार पॉल आदिशामिल थे। (PIB)
वि.कासोटिया/सुधीर/राजीव-2324
No comments:
Post a Comment