Tuesday, April 9, 2013

मीडिया स्‍वामित्‍व पर ट्राई

09-अप्रैल-2013 17:58 IST
ट्राई के परामर्श पत्र पर टिप्‍पणी देने की तारीख बढ़ी 
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ''मीडिया स्‍वामित्‍व संबंधी विषय'' पर एक परामर्श पत्र 15 फरवरी, 2013 को जारी किया था। इस पत्र पर हितधारकों से 8 मार्च, 2013 तक टिप्‍पणियां और 15 मार्च, 2013 तक प्रति-टिप्‍पणियां आमंत्रित की गई थीं। बाद में इन दोनों तारीखों को बढ़ाकर 8 अप्रैल, 2013 और 15 अप्रैल, 2013 कर दिया गया था। 

हितधारकों के निवेदन पर टिप्‍पणियों और प्रति-टिप्‍पणियों की तारीख बढ़ाकर 22 अप्रैल, 2013 और 29 अप्रैल, 2013 कर दिया गया था। प्राधिकरण ने निर्णय किया है कि तारीखें अब आगे नहीं बढ़ाई जाएंगी। 

टिप्‍पणियां और प्रति-टिप्‍पणियां उपरोक्‍त तारीखों तक इलेक्‍टॉनिक रूप में श्री वसी अहमद, सलाहकार (बी एंड सीएस), भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, महानगर दूरसंचार भवन, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्‍ली-110002 पर भेजी जा सकती हैं। इसके अलावा, इन्‍हें ई-मेल advbcs@trai.gov.in/traicable@yahoo.co.in पर भी भेजा जा सकता है। 
***
वि. कासोटिया/अरुण/मनोज-1779

No comments:

Post a Comment