ट्राई के परामर्श पत्र पर टिप्पणी देने की तारीख बढ़ी
हितधारकों के निवेदन पर टिप्पणियों और प्रति-टिप्पणियों की तारीख बढ़ाकर 22 अप्रैल, 2013 और 29 अप्रैल, 2013 कर दिया गया था। प्राधिकरण ने निर्णय किया है कि तारीखें अब आगे नहीं बढ़ाई जाएंगी।
टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां उपरोक्त तारीखों तक इलेक्टॉनिक रूप में श्री वसी अहमद, सलाहकार (बी एंड सीएस), भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, महानगर दूरसंचार भवन, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली-110002 पर भेजी जा सकती हैं। इसके अलावा, इन्हें ई-मेल advbcs@trai.gov.in/traicable@yahoo.co.in पर भी भेजा जा सकता है। ***
वि. कासोटिया/अरुण/मनोज-1779
No comments:
Post a Comment