लुधियाना में शीघ्र खुलेगा एफएम रेडियो स्टेशन : मनीष तिवारी
हौजरी एसोसियेशन लुधियाना ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को सम्मानित किया
निटवियर क्लब के शिष्ट मंडल ने किया श्री मनीष तिवारी का अभिनंदन (PIB) |
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने कहा है कि पंजाब के लुधियाना में शीघ्र एक एफएम रेडियो स्टेशन खोला जायेगा। लुधियाना में कल शाम संवाददाताओं से बातचीत में श्री तिवारी ने कहा कि एफएफ रेडियो स्टेशन स्थापित करने के लिए दो एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। उन्होंने स्थानीय विधायकों और उद्योगपतियों से भूमि की व्यवस्था करने को कहा ताकि इस प्रस्ताव पर आगे काम किया जा सके। श्री तिवारी ने कहा कि देश में 294 शहरों में 839 एफएम रेडियो स्टेशनों के लिए बोलियों का काम अगले छह महीनों में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक एफएम रेडियो स्टेशन लुधियाना में खोला जाना चाहिए। इससे यहां के निवासियों और आस-पास के लोगों को न केवल सूचना और मनोरंजन मिलेगा बल्कि स्थानीय युवकों के लिए रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा। इससे पहले लुधियाना के हौजरी उद्योग और निटवियर क्लब के शिष्ट मंडल ने होजरी की कुछ वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क समाप्त कराने के लिए श्री तिवारी का अभिनंदन किया। शिष्ट मंडल के सदस्यों ने कहा कि इससे न केवल लुधियाना के हौजरी उद्योग को फायदा मिलेगा बल्कि समूचे देश में ऐसी इकाइयों को भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण पंजाब, देश के अन्य राज्यों से पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गतिशील नेतृत्व से ही पंजाब को फिर प्रगति पथ पर लाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment