04-अप्रैल-2013 15:57 IST
समिति का कार्यकाल पहली बैठक की तारीख से दो वर्ष होगा
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सेन्ट्रल प्रैस एक्रेडिटेशन कमेटी (केन्द्रीय प्रैस प्रत्यायन समिति) का पुनर्गठन किया है। यह समिति आवेदनों पर विचार करके मीडिया के सदस्यों को प्रत्यायन प्रदान करने के लिए अनुमोदन करती है। इस समिति के सदस्यों के नाम हैं-
श्री हिमांशु चटर्जी (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस), श्री बी.एम. शर्मा (ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन), श्री प्रमोद माथुर (वर्किंग न्यूज कैमरामेन्स एसोसिएशन), श्री सुरिन्दर कपूर (न्यूज कैमरामेन्स एसोसिएशन), सुश्री कूमी कपूर (एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया), श्री शाज़ी ज़मा (इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन), श्री स्वराज थापा (प्रैस एसोसिएशन), श्री मनोरंजन भारती (न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन), श्री सुप्रिया प्रसाद (ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन), श्रीमती मंगीपुडी अरूणा (एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया), श्री त्यागराज (इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स), श्री गीतार्थ पाठक (इंडियन जर्नलिस्टस यूनियन), श्री जगदीश यादव (एसोसिएशन ऑफ एक्रेडिटेड न्यूज कैमरामैन), श्री पद्मधर पति त्रिपाठी (ऑल इंडियन जर्नलिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन), श्री राधेश्याम शर्मा (ऑल इंडिया न्यूजपेपर्स एडिटर्स कांफ्रेंस), श्री सुभाष निगम (नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस), श्री पंकज वोहरा, श्री निर्मल पाठक, सुश्री नीरजा चौधरी, सुश्री पल्लवी घोष, श्री विनोद अग्निहोत्री, श्री दिवाकर, श्री वर्गीस के. जॉर्ज, श्री सुनील गटाडे और श्री नवीन ग्रेवाल (नामांकित)।
इस समिति का कार्यकाल इसकी पहली बैठक की तारीख से दो वर्ष होगा।
मीणा/शुक्ल/यशोदा- 1712
No comments:
Post a Comment