21-मार्च-2013 19:44 IST
देश भर में वायर से जुड़ी और समाचार एजेंसियों की आवश्यकता पर जोर
सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने मीडिया क्षेत्र की बढती संभावनाओं और समाचार के क्षेत्र में सूचना के प्रवाह को देखते हुए देश भर में वायर से जुड़ी और समाचार एजेंसियां स्थापित करने की आवश्यकता बताई है। उन्होंने कहा कि इसकी अत्यधिक संभावनाएं हैं क्योकि ये एजेंसियां उप-क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सूचना के प्रवाह को बनाए रखती हैं। समाचार एजेंसियों की संख्या बढ़ने से न केवल स्थानीय खबरें राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचेंगी बल्कि इससे ये एजेंसियां राष्ट्रीय और स्थानीय स्तर पर समाचार के प्रसार में संतुलन स्थापित कर पाएंगी। सूचना के पहुंचाने में विविधता को देखते हुए ऐसी व्यवस्था से स्थानीय मुद्दों को विशिष्टता से राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया जा सकेगा। सूचना और प्रसारण मंत्री ने आज दिल्ली में यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया के 52वें वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही।
श्री तिवारी ने वहन किए जाने वाले राजस्व मॉडल की रूप रेखा तैयार करने की तत्काल आवश्यकता बताई। डिजीटलीकरण प्रक्रिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रसारण क्षेत्र में पारदर्शिता तथा दीर्घकालीन टिकाउ प्रक्रिया लाने का प्रयास है जिससे सभी संबंद्ध पक्षों को मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि नई मीडिया और त्वरित संचार व्यवस्था के आगमन के साथ ही राजस्व मॉडलों को उन मापदंडों के बारे में भी विचार करना होगा जो विभिन्न दर्शक/श्रोता वर्गों के लिए हों।
यूएनआई के 52वें वार्षिक समारोह में हुई विस्तृत चर्चा
वि. कासोटिया/अजीत/सुजीत-1539
No comments:
Post a Comment