Tuesday, March 5, 2013

स्‍लॉटों की नीलामी

05-मार्च-2013 19:59 IST
निजी प्रसारकों को 92.05 करोड़ रु.के लिए 37 स्‍लॉटों की नीलामी
सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री मनीष तिवारी ने आज लोकसभा में एक प्रश्‍न के लि‍खि‍त उत्‍तर में बताया कि‍ प्रसार भारती ने सूचित किया है कि दूरदर्शन ने अभी तक निजी प्रसारकों को 92.05 करोड़ रु. की कुल राशि के लिए 37 स्‍लॉटों की नीलामी की है। नीलामी के अगले चक्र को अभी निर्धारित किया जाना है। (PIB)
***
मीणा/राजेन्‍द्र /राजीव-1066

No comments:

Post a Comment