कुछ आकाशवाणी केंद्रों को कार्यशील नहीं बनाया जा सका 05-मार्च-2013 20:01 IST
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनीष तिवारी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि प्रसार भारती ने सूचित किया है कि कुछ आकाशवाणी केंद्रों को कार्यशील नहीं बनाया जा सका, जिनका ब्यौरा निम्नानुसार है:- i. विभिन्न राज्यों में नए 9 आकाशवाणी केंद्रों का निर्माण-कार्य पूरा कर लिया गया है।
इन्हें प्रचालन एवं अनुरक्षण स्टाफ की पदस्थापना होने पर कार्यशील बनाया जा सकेगा।
ii. उज्जैन स्थित 5 किवा एफएम ट्रांसमीटर प्रचालन के अग्रिम चरण में है। iii. रीवा स्थित आकाशवाणी का 20 किवा मीवे केंद्र वर्ष 02.10.1977 से कार्यशील है।
सरकार ने मितव्ययता संबंधी आदेशों के बावजूद महत्वपूर्ण संगठनात्मक जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रसार भारती में 1150 पदों को हाल ही में भरने की अनुमति भी दी है। (PIB)
***
No comments:
Post a Comment