05-मार्च-2013 20:00 IST
अंशकालिक संवाददाताओं को संलग्न नहीं किया-मनीष तिवारी
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनीष तिवारी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि दूरदर्शन ने किन्हीं भी अंशकालिक संवाददाताओं को कार्य पर संलग्न नहीं किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रीय समाचार इकाइयों में तैनात संवाददाताओं व संपादकों को समाचार संकलन में सहायता करने हेतु संविदा व अंशकालिक आधार पर आकाशवाणी केंद्रों में अंशकालिक संवाददाता कार्यरत हैं। वे प्रसार भारती के पूर्णकालिक कर्मचारी नहीं हैं और प्रति वर्ष उनकी संविदाओं का नवीनीकरण उनके कार्य-निष्पादन के आधार पर किया जाता है। वे अपने जीविकोपार्जन के लिए अन्य व्यवसाय/रोजगार में भी संलग्न होने के लिए स्वतंत्र हैं। अंशकालिक संवाददाताओं के शुल्क में दिनांक 01.04.2010 से वृद्धि की गई थी। (PIB)
***
मीणा/राजेन्द्र /राजीव-1070
No comments:
Post a Comment