Tuesday, December 18, 2012

टीवी चैनलों का कार्यकरण


410 समाचार तथा 438 गैर-समाचार चैनलों को अनुमति      
सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री मनीष तिवारी ने आज लोक सभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में बताया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आज की तिथि के अनुसार 410 समाचार एवं समसामयिकी तथा 438 गैर-समाचार और समसामयिकी चैनलों को अनुमति प्रदान की है। विगत तीन वर्षों और चालू वर्ष के दौरान स्‍वीकृत किए गए अनुरोधों की श्रेणी-वार संख्‍या निम्‍नानुसार है:-
वर्ष
अनुमति दी गई

समाचार
गैर-समाचार
2009
34
46
2010
40
58
2011
117
107
2012
9
27
         165 प्रस्‍ताव अंतर-मंत्रालयीय स्‍वीकृति की विभिन्‍न अवस्‍थाओं में हैं।
     उन्‍होंने यह भी बताया कि मंत्रालय द्वारा जारी अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग दिशानिर्देशों के अनुसार अपलिंकिंग/डाउनलिंकिंग अनुमति प्रदान किए जाने के लिए प्राप्‍त आवेदन आवश्‍यक स्‍वीकृति के लिए गृह मंत्रालय, अंतरिक्ष विभाग, राजस्‍व विभाग और विदेश मंत्रालय को संदर्भित कर दिए जाते हैं। अत: लंबित प्रस्‍ताव की स्‍वीकृति के संबंध में कोई समय-सीमा नहीं बताई जा सकती है।  (PIB) 18-दिसंबर-2012 14:31 IST
***
मीणा/शोभा/रामकिशन-6170

No comments:

Post a Comment