24-दिसंबर-2012 15:34 IST
मणिपुर में एक प्राइवेट टी.वी. न्यूज चैनल के स्ट्रिंगर के निधन पर सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी द्वारा शोक व्यक्त
सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने मणिपुर में एक प्राइवेट टी.वी. न्यूज चैनल के स्ट्रिंगर श्री धीज मणि के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री मणि की कल इम्फाल में पुलिस की गोलीबारी के दौरान मृत्यु हो गई थी। वे एक अभिनेत्री के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में आयोजित बंद को कवर कर रहे थे।
श्री तिवारी ने कहा कि श्री मणि एक बहादुर पत्रकार और एक सच्चे पेशेवर थे, जिन्होंने कई कठिन घटनाओं को कवर किया। (PIB)वि. कासोटिया/राजगोपाल/चन्द्रकला —6320
No comments:
Post a Comment