लोक सभा में एफटीआईआई का स्तरोन्नयन
राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित करने हेतु कदम उठाए
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनीष तिवारी ने आज लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार ने भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संस्थान, पुणे (एफटीआईआई) को संसद के अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित करने हेतु कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणे (एफटीआईआई) में पाठ्यक्रम शुल्क अत्यधिक सहायिकी-प्राप्त है। इसके अतिरिक्त, संस्थान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी प्रदान करता है। फिल्म, टेलीविज़न और उससे जुड़े विषयों में अनुसंधान को बढ़ावा देना संसद के प्रस्तावित अधिनियम में संस्थान के उद्देश्यों में से एक रूप में प्रकल्पित है। (PIB) 18-दिसंबर-2012 14:32 IST***मीणा/शोभा/रामकिशन-6181
No comments:
Post a Comment