चीन साईबर युद्ध की पूरी तैयारी में है
द संडे इंडियन का नया अंक भी बाज़ार में है। हमेशां की तरह हर बात अर्थ पूर्ण और हर बात तथ्यों और आंकड़ों के साथ। अंदाज़ भी दिलचस्प यानि कि हर अंक की तरह यह अंक भी विशेषांक। इस अंक में सुखदेव के नाम भगत सिंह का पत्र भी है और साथ ही चेतावनी भी कि चीन साईबर युद्ध की पूरी तैयारी में है। समाज में शुरू हो चुके नए ट्रेंड सेक्स कोचिंग की भी चर्चा भी इसी अंक में है और तेज़ी से गधी जा रही एक अद्भुत मानव जाति का विस्तृत विवरण भी। घरों में काम करने वाली बाई के असंगठित श्रमिक होने का दर्द भी और देश में लगातार बढ़ रहे टैक्स चोरों का दर्द भी। बारबार एफ आई आर के बावजूद लगातार जारी खनन। यूपी में अखिलेश यादव के दावों और वादों की चर्चा भी दिलचस्प है।रियासत की बिसात पर नीतीश कुमार की चाल को भी विशेष जगह मिली है और मध्यप्रदेश में इंटरनेट के विकास की बात भी।भरपेट भोजन फिर भी कुपोषण नामक रिपोर्ट में काफी कुछ है। अपराध, खेल और साहित्य की चर्चा भी है। --रेक्टर कथूरिया
Tuesday, April 16, 2013
ताज़ा हवा के झोंके की तरह--मुस्लिम टुडे
कुछ ऐसा करें जिससे मीरा के आंसू मीर के आँखों से निकलें
लगातार बढ़ रहीं साम्प्रदायिक भावनायों की घुटन में एक हिंदी मासिक पत्रिका मुस्लिम टुडे ताज़ा हवा के झोंके की तरह आई है।सदभावना का संदेश लेकर आई इस पत्रिका (वर्ष-3 अंक 9) का कहना है कि हिन्दू व मुसलमान हमारे देश की दो आँखें हैं। दोनों समुदाय सदियों से एक साथ रहते चले आ रहे हैं लेकिन इतनी सदियों के बाद भी दोनों के बीच एक दुसरे के बारे में बहुत सी भ्रांतियां फैली हुई हैं। वर्तमान समय में तो यह दूरिय और भी बढ़ गईं है। अब समय आ गया है कि मुस्लिम समुदाय इस क्षेत्र में विशेष कार्य करे। मुस्लिम टुडे का यही प्रयास है कि वह दोनों समुदायों को क़रीब लाने का भरकस प्रयास करे जिससे देश की एकता और अखंडता पर कोई सवालिया निशान न लगे। गंगा जमुनी सभ्यता को बढ़ावा देकर ऐसा वातावरण पैदा करे जिससे मीरा के आंसू मीर के आँखों से निकलें। मुस्लिम टुडे ऐसे प्रयासों के लिए वचनबद्ध है।पत्रिका में नर्म हिंदुत्व---गर्म हिंदुत्व जैसे कई महत्वपूर्ण आलेख भी हैं और राजनीति के साथ साथ अपराध पर भी चर्चा है और बहुत से दुसरे मुद्दों के साथ ही गजल का रंग भी मिलता है। कुल 62 पृष्ठों की पत्रिका का मूल्य है केवल 15 रुपये। बहुत ही खूबसूरती से प्रकाशित इस पत्रिका सफलता की उंचाईयों पर पहुंचे इसी कामना के साथ।--रेक्टर कथूरिया
लगातार बढ़ रहीं साम्प्रदायिक भावनायों की घुटन में एक हिंदी मासिक पत्रिका मुस्लिम टुडे ताज़ा हवा के झोंके की तरह आई है।सदभावना का संदेश लेकर आई इस पत्रिका (वर्ष-3 अंक 9) का कहना है कि हिन्दू व मुसलमान हमारे देश की दो आँखें हैं। दोनों समुदाय सदियों से एक साथ रहते चले आ रहे हैं लेकिन इतनी सदियों के बाद भी दोनों के बीच एक दुसरे के बारे में बहुत सी भ्रांतियां फैली हुई हैं। वर्तमान समय में तो यह दूरिय और भी बढ़ गईं है। अब समय आ गया है कि मुस्लिम समुदाय इस क्षेत्र में विशेष कार्य करे। मुस्लिम टुडे का यही प्रयास है कि वह दोनों समुदायों को क़रीब लाने का भरकस प्रयास करे जिससे देश की एकता और अखंडता पर कोई सवालिया निशान न लगे। गंगा जमुनी सभ्यता को बढ़ावा देकर ऐसा वातावरण पैदा करे जिससे मीरा के आंसू मीर के आँखों से निकलें। मुस्लिम टुडे ऐसे प्रयासों के लिए वचनबद्ध है।पत्रिका में नर्म हिंदुत्व---गर्म हिंदुत्व जैसे कई महत्वपूर्ण आलेख भी हैं और राजनीति के साथ साथ अपराध पर भी चर्चा है और बहुत से दुसरे मुद्दों के साथ ही गजल का रंग भी मिलता है। कुल 62 पृष्ठों की पत्रिका का मूल्य है केवल 15 रुपये। बहुत ही खूबसूरती से प्रकाशित इस पत्रिका सफलता की उंचाईयों पर पहुंचे इसी कामना के साथ।--रेक्टर कथूरिया
Tuesday, April 9, 2013
मीडिया स्वामित्व पर ट्राई
09-अप्रैल-2013 17:58 IST
ट्राई के परामर्श पत्र पर टिप्पणी देने की तारीख बढ़ी
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने ''मीडिया स्वामित्व संबंधी विषय'' पर एक परामर्श पत्र 15 फरवरी, 2013 को जारी किया था। इस पत्र पर हितधारकों से 8 मार्च, 2013 तक टिप्पणियां और 15 मार्च, 2013 तक प्रति-टिप्पणियां आमंत्रित की गई थीं। बाद में इन दोनों तारीखों को बढ़ाकर 8 अप्रैल, 2013 और 15 अप्रैल, 2013 कर दिया गया था।
हितधारकों के निवेदन पर टिप्पणियों और प्रति-टिप्पणियों की तारीख बढ़ाकर 22 अप्रैल, 2013 और 29 अप्रैल, 2013 कर दिया गया था। प्राधिकरण ने निर्णय किया है कि तारीखें अब आगे नहीं बढ़ाई जाएंगी।
टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां उपरोक्त तारीखों तक इलेक्टॉनिक रूप में श्री वसी अहमद, सलाहकार (बी एंड सीएस), भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, महानगर दूरसंचार भवन, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली-110002 पर भेजी जा सकती हैं। इसके अलावा, इन्हें ई-मेल advbcs@trai.gov.in/traicable@yahoo.co.in पर भी भेजा जा सकता है। ***
वि. कासोटिया/अरुण/मनोज-1779
ट्राई के परामर्श पत्र पर टिप्पणी देने की तारीख बढ़ी
हितधारकों के निवेदन पर टिप्पणियों और प्रति-टिप्पणियों की तारीख बढ़ाकर 22 अप्रैल, 2013 और 29 अप्रैल, 2013 कर दिया गया था। प्राधिकरण ने निर्णय किया है कि तारीखें अब आगे नहीं बढ़ाई जाएंगी।
टिप्पणियां और प्रति-टिप्पणियां उपरोक्त तारीखों तक इलेक्टॉनिक रूप में श्री वसी अहमद, सलाहकार (बी एंड सीएस), भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, महानगर दूरसंचार भवन, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, नई दिल्ली-110002 पर भेजी जा सकती हैं। इसके अलावा, इन्हें ई-मेल advbcs@trai.gov.in/traicable@yahoo.co.in पर भी भेजा जा सकता है। ***
वि. कासोटिया/अरुण/मनोज-1779
Saturday, April 6, 2013
गलत आर्थिक नीतियों के कारण पिछड़ रहा पंजाब
06-अप्रैल-2013 20:24 IST
लुधियाना में शीघ्र खुलेगा एफएम रेडियो स्टेशन : मनीष तिवारी
हौजरी एसोसियेशन लुधियाना ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को सम्मानित किया
लुधियाना के विकास को एक और शिखर प्रदान करने का कदम उठाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने लुधियाना में रेडियो स्टेश खोलने का स्पष्ट संकेत दे दिया है। गौरतलब है कि लुधियाना में रेडियो स्टेशन खोलने की मांग भी बहुत पुरानी है और इस सम्बन्ध में बनाई गई परियोजना भी। अगर पंजाब के हालात खराब नहीं होते तो पंजाब के हर जिले में रेडियो स्टेशन खुल भी चूका होता। आकाशवाणी केंद्र पटियाला के निदेशक मोहन लाल मनचंदा की हत्या ने तो रेडियो स्टेशनों के विस्तार को पूरी तरह से ठंडे बसते में डाल दिया था। अब केन्द्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पंजाब के लिए इस मांग को ठंडे बसते से निकाल कर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह उन सभी योजनायों को सिरे चढ़ायेंगे जिनकी शुरूयात उनके सम्वेदनशील साहित्यकार पिता डा विश्वनाथ तिवारी ने बहुत पहले से बनवाया था।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने कहा है कि पंजाब के लुधियाना में शीघ्र एक एफएम रेडियो स्टेशन खोला जायेगा। लुधियाना में कल शाम संवाददाताओं से बातचीत में श्री तिवारी ने कहा कि एफएफ रेडियो स्टेशन स्थापित करने के लिए दो एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। उन्होंने स्थानीय विधायकों और उद्योगपतियों से भूमि की व्यवस्था करने को कहा ताकि इस प्रस्ताव पर आगे काम किया जा सके। श्री तिवारी ने कहा कि देश में 294 शहरों में 839 एफएम रेडियो स्टेशनों के लिए बोलियों का काम अगले छह महीनों में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक एफएम रेडियो स्टेशन लुधियाना में खोला जाना चाहिए। इससे यहां के निवासियों और आस-पास के लोगों को न केवल सूचना और मनोरंजन मिलेगा बल्कि स्थानीय युवकों के लिए रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा। इससे पहले लुधियाना के हौजरी उद्योग और निटवियर क्लब के शिष्ट मंडल ने होजरी की कुछ वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क समाप्त कराने के लिए श्री तिवारी का अभिनंदन किया। शिष्ट मंडल के सदस्यों ने कहा कि इससे न केवल लुधियाना के हौजरी उद्योग को फायदा मिलेगा बल्कि समूचे देश में ऐसी इकाइयों को भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण पंजाब, देश के अन्य राज्यों से पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गतिशील नेतृत्व से ही पंजाब को फिर प्रगति पथ पर लाया जा सकता है।
लुधियाना में शीघ्र खुलेगा एफएम रेडियो स्टेशन : मनीष तिवारी
हौजरी एसोसियेशन लुधियाना ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को सम्मानित किया
![]() |
निटवियर क्लब के शिष्ट मंडल ने किया श्री मनीष तिवारी का अभिनंदन (PIB) |
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने कहा है कि पंजाब के लुधियाना में शीघ्र एक एफएम रेडियो स्टेशन खोला जायेगा। लुधियाना में कल शाम संवाददाताओं से बातचीत में श्री तिवारी ने कहा कि एफएफ रेडियो स्टेशन स्थापित करने के लिए दो एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। उन्होंने स्थानीय विधायकों और उद्योगपतियों से भूमि की व्यवस्था करने को कहा ताकि इस प्रस्ताव पर आगे काम किया जा सके। श्री तिवारी ने कहा कि देश में 294 शहरों में 839 एफएम रेडियो स्टेशनों के लिए बोलियों का काम अगले छह महीनों में पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक एफएम रेडियो स्टेशन लुधियाना में खोला जाना चाहिए। इससे यहां के निवासियों और आस-पास के लोगों को न केवल सूचना और मनोरंजन मिलेगा बल्कि स्थानीय युवकों के लिए रोजगार के अवसरों का भी सृजन होगा। इससे पहले लुधियाना के हौजरी उद्योग और निटवियर क्लब के शिष्ट मंडल ने होजरी की कुछ वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क समाप्त कराने के लिए श्री तिवारी का अभिनंदन किया। शिष्ट मंडल के सदस्यों ने कहा कि इससे न केवल लुधियाना के हौजरी उद्योग को फायदा मिलेगा बल्कि समूचे देश में ऐसी इकाइयों को भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर श्री तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण पंजाब, देश के अन्य राज्यों से पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गतिशील नेतृत्व से ही पंजाब को फिर प्रगति पथ पर लाया जा सकता है।
Thursday, April 4, 2013
केन्द्रीय प्रैस प्रत्यायन समिति का पुनर्गठन
04-अप्रैल-2013 15:57 IST
समिति का कार्यकाल पहली बैठक की तारीख से दो वर्ष होगा
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सेन्ट्रल प्रैस एक्रेडिटेशन कमेटी (केन्द्रीय प्रैस प्रत्यायन समिति) का पुनर्गठन किया है। यह समिति आवेदनों पर विचार करके मीडिया के सदस्यों को प्रत्यायन प्रदान करने के लिए अनुमोदन करती है। इस समिति के सदस्यों के नाम हैं-
श्री हिमांशु चटर्जी (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस), श्री बी.एम. शर्मा (ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन), श्री प्रमोद माथुर (वर्किंग न्यूज कैमरामेन्स एसोसिएशन), श्री सुरिन्दर कपूर (न्यूज कैमरामेन्स एसोसिएशन), सुश्री कूमी कपूर (एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया), श्री शाज़ी ज़मा (इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन), श्री स्वराज थापा (प्रैस एसोसिएशन), श्री मनोरंजन भारती (न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन), श्री सुप्रिया प्रसाद (ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन), श्रीमती मंगीपुडी अरूणा (एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया), श्री त्यागराज (इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स), श्री गीतार्थ पाठक (इंडियन जर्नलिस्टस यूनियन), श्री जगदीश यादव (एसोसिएशन ऑफ एक्रेडिटेड न्यूज कैमरामैन), श्री पद्मधर पति त्रिपाठी (ऑल इंडियन जर्नलिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन), श्री राधेश्याम शर्मा (ऑल इंडिया न्यूजपेपर्स एडिटर्स कांफ्रेंस), श्री सुभाष निगम (नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस), श्री पंकज वोहरा, श्री निर्मल पाठक, सुश्री नीरजा चौधरी, सुश्री पल्लवी घोष, श्री विनोद अग्निहोत्री, श्री दिवाकर, श्री वर्गीस के. जॉर्ज, श्री सुनील गटाडे और श्री नवीन ग्रेवाल (नामांकित)।
इस समिति का कार्यकाल इसकी पहली बैठक की तारीख से दो वर्ष होगा।
मीणा/शुक्ल/यशोदा- 1712
समिति का कार्यकाल पहली बैठक की तारीख से दो वर्ष होगा
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सेन्ट्रल प्रैस एक्रेडिटेशन कमेटी (केन्द्रीय प्रैस प्रत्यायन समिति) का पुनर्गठन किया है। यह समिति आवेदनों पर विचार करके मीडिया के सदस्यों को प्रत्यायन प्रदान करने के लिए अनुमोदन करती है। इस समिति के सदस्यों के नाम हैं-
श्री हिमांशु चटर्जी (इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस), श्री बी.एम. शर्मा (ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन), श्री प्रमोद माथुर (वर्किंग न्यूज कैमरामेन्स एसोसिएशन), श्री सुरिन्दर कपूर (न्यूज कैमरामेन्स एसोसिएशन), सुश्री कूमी कपूर (एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया), श्री शाज़ी ज़मा (इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन), श्री स्वराज थापा (प्रैस एसोसिएशन), श्री मनोरंजन भारती (न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन), श्री सुप्रिया प्रसाद (ब्रॉडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन), श्रीमती मंगीपुडी अरूणा (एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया), श्री त्यागराज (इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स), श्री गीतार्थ पाठक (इंडियन जर्नलिस्टस यूनियन), श्री जगदीश यादव (एसोसिएशन ऑफ एक्रेडिटेड न्यूज कैमरामैन), श्री पद्मधर पति त्रिपाठी (ऑल इंडियन जर्नलिस्टस वेलफेयर एसोसिएशन), श्री राधेश्याम शर्मा (ऑल इंडिया न्यूजपेपर्स एडिटर्स कांफ्रेंस), श्री सुभाष निगम (नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस), श्री पंकज वोहरा, श्री निर्मल पाठक, सुश्री नीरजा चौधरी, सुश्री पल्लवी घोष, श्री विनोद अग्निहोत्री, श्री दिवाकर, श्री वर्गीस के. जॉर्ज, श्री सुनील गटाडे और श्री नवीन ग्रेवाल (नामांकित)।
इस समिति का कार्यकाल इसकी पहली बैठक की तारीख से दो वर्ष होगा।
मीणा/शुक्ल/यशोदा- 1712
Subscribe to:
Posts (Atom)